FSSAI क्या है और जानिए इसके फायदे से जुड़ी जानकारी
FSSAI एक तरह का ऐसा लाइसेंस प्रोवाइड करवाता है , जिसके द्वारा किसी भी खाद्य पदार्थ के गुणवत्ता की जाँच की जाती है। यह जनता के लिए स्वास्थ्य की सुरक्षा और प्रचार के लिए जिम्मेदार होता है। इसका कार्य अगर देखा जाए तो लोगों के बीच सही मात्रा में खाद्य पदार्थ को पहुँचाना है , जिसकी वजह से लोग मिलावटी और नुकसान देने वाले खाद्य पदार्थ से बच सकते है। हमारे देश भारत में इसका लाइसेंस लेना बहुत आसान है। इसके साथ ही FSSAI खाद्य पदार्थ के उत्पादन, बिक्री, संचयन और आयात सुरक्षा, और स्वच्छता को बनाए रखनें में मदद करता है।
और पढ़े –: Food license registration in hindi के सेंट्रल लाइसेंस के लिये कैसे अप्लाई करे, यहाँ जानिए पूरी जानकारीअगर हम FSSAI के स्थापना की बात करें तो , इसकी स्थापना 2006 में की गयी थी। जिसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है और इसके अलग - अलग महानगरों में कार्यालय भी स्थित है। यह सभी तरह के खाद्य पदार्थों की जाँच करता है और सुरक्षा पहुंचाता है। इसलिए खान - पान का व्यापार शुरू करनें के लिए हमें एफएसएसएआई लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। हमारे फ़ूड सेफ्टी के लिए भी FSSAI लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। अगर खाद्य पदार्थ में मिलावट या फिर खराबी मिलती है तो इसकी शिकायत आप fssai कार्यालय में कर सकते है। दोस्तों भारत में कुछ छोटे विक्रेता के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है। इन छोटे विक्रेता में छोटे पैमाने के उद्योग, फेरीवाला आदि लोग शामिल है। लेकिन इसके पंजीकरण के क्या - क्या फायदें है आज हम इसकी जानकारी प्रदान करेंगे।
दोस्तों आप यह ब्लॉग Fssaifoodlicense.com के द्वारा पढ़ रहें है। हम फूड लाइसेंस से जुड़े कामों को आसान बनातें है और सभी तरह से इसका पंजीकरण करवातें है। अगर आप फूड से जुड़ा कोई बिजनेस स्टार्ट करने जा रहें है तो हमारे माध्यम से इसका पंजीकरण आसानी से करवा सकता है।
FSSAI BENEFITS IN HINDI के फायदे
दोस्तों अभी तक हमनें जाना की FASSAI का पूरा नाम क्या है और यह कैसे काम करता है। अब हम आपको बतानें जा रहें है कि Fssai Registration क्या है
FSSAI लोगों के बीच अच्छी गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ को पहुंचाता है।
अगर खाद्य पदार्थ में किसी भी तरह की मिलावट की गयी है तो उसे भी रोकनें का काम FSSAI का होता है।
एक क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ के लिए एक ही एफएसएसएआई लाइसेंस की जरुरत होती है।
FSSAI लाइसेंस की वजह से ग्राहक के बीच में आपका भरोसा भी बढ़ता है।
दोस्तों आपको बता दूँ की इस लाइसेंस के आने के बाद से बाजार में अवैध रूप से खानें - पीने की चीजें काफी हद तक बंद हो गयी है। इतना ही नहीं बल्कि अब वह स्थान भी साफ सुथरे रखें जा रहें है , जहाँ पर यह सामान बिकते है। दोस्तों कई बार त्यौहार के समय में खानें - पीने की चीजों में अक्सर मिलावट देखनें को मिलता है। ऐसे में सरकार ने इस समस्या के निजात के लिए FSSAI लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू की है। जो भी लोग अपने खानें - पीने की चीजों में मिलावट करते है , ऐसे लोगों पर FSSAIछापेमारी करती है और उनके ऊपर सख्त कार्यवाही करती है, ताकि लोगों के बीच में मिलावट की चीजें न पहुँच सकें।
और पढ़े –: Starting an Online Home Kitchen Business in Indiaनिष्कर्ष
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमनें जाना की FSSAI BENEFITS IN HINDI के फायदें क्या है। आशा है कि आप सभी को हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इसलिए दोस्तों आप हमारे इस ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते है। अगर आप FSSAI से जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहतें है तो हमारे दिल्ली स्थित ऑफिस आ सकते है , जहाँ हमारे विशेषज्ञ आपको इससे जुड़ी सभी तरह की जानकारी आसानी से उपलब्ध करवा देंगे।
Comments
Post a Comment