Food license registration in hindi के सेंट्रल लाइसेंस के लिये कैसे अप्लाई करे, यहाँ जानिए पूरी जानकारी
दोस्तों आज के समय में हमारे अगल - बगल बहुत सी दुकानें है जो खानें - पीने की चीजें बेच रही है। कुछ के पास इन्हे बेचनें का लाइसेंस होता है और कुछ लोगों के पास नहीं। जिसकी जानकारी बहुत कम लोगों के पास ही होती है। आज के इस ब्लॉग में हम बतानें वाले है कि आखिर खानें पीने के लिए हमें कैसे लाइसेंस की जरूरत पड़ती है और हम उसे कहाँ से प्राप्त कर सकते है। ग्राहकों और खाद्य निर्माताओं के बीच इसी विश्वास को कायम रखने और हमें शुद्ध और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने का काम (FSSAI in Hindi ) करता है। आज के इस लेख में आपको एफएसएसएआई की पूरी जानकारी दी जाएगी, जहां आप FSSAI क्या होता है, FSSAI कैसे काम करता है और इसके लिए किस तरह के लाइसेंस/पंजीकरण की जरूरत पड़ती है। तो चलिए जानते है आज के इस ब्लॉग में (FSSAI in Hindi ) और Food License Registration in Hindi कैसे करते है।
आप यह ब्लॉग fssaifoodlicense.com के द्वारा पढ़ रहें है। हम लीगल बिजनेस से जुडी सभी तरह के कामों का पंजीकरण करते है। अगर आप भी फ़ूड लाइसेंस से जुड़ें पंजीकरण करवाना चाहते है या फिर इससे जुडी जानकारी चाहते है तो FSSAI registration in DELHI में आकर हमारे माध्यम से पंजीकरण कर सकते है।
और पढ़े –: Online Registration for your Food Business is Possible with FSSAI Registrationएफएसएसएआई क्या है FSSAI in Hindi
दोस्तों हम सभी को पैकेट में बंद चीजें खाना खूब पसंद है। हम जब भी बाजार में जातें है तो पैकेट में बंद चीजें ही खाना पसंद करते है और इस बंद पैकेट पर हमें खूब विश्वास भी है। लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा की हम जो भी खा रहें है वह सही तरीके से बना हुआ है या नहीं ? अगर किसी ने हमें ख़राब चीज खिला दिया तो इसका पता कैसे चलेगा। इन सभी चीजों की जानकारी के लिए सरकार ने फूड लाइसेंस लेने का नियम बनाया है। जिसे हम सभी Food Safety and Standard Authority of India (FSSAI) कहते है। जो हमारे देश के खाद्य सुरक्षा और मानकों को नियंत्रित करता है , जिससे हमारा शरीर अच्छे से काम कर सके। इसका लाइसेंस स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रशासित किया जाता है लेकिन इसका पंजीकरण आप fssaifoodlicense.com के द्वारा भी करवा सकते है।
एफएसएसएआई लाइसेंस क्या है? – What is FSSAI License in Hindi
दोस्तों भारत में खाद्य पदार्थ के संचालन के लिए खुदरा विक्रेताओं, वितरकों और ट्रांसपोर्टरों को भी एक लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। जिसे हम खाद्य सुरक्षा और उसके मानक का लाइसेंस भी कहते है। हमारे देश में इसे 3 तरह से बाटा गया है , जिसकी जानकारी हमनें नीचे दिया हुआ है।
FSSAI License के प्रकार
Basic FSSAI License – दोस्तों यह लाइसेंस क्षुद्र और लघु उद्योगों का काम करने वाले लोगों को दिया जाता है। इसके अलावा जिसका टर्नओवर 12 लाख रुपये से कम होती है उन्हें दिया जाता है। दोस्तों इस लाइसेंस की अवधि एक से पांच साल के बीच होता है।
State FSSAI License – यह उन मध्यम वर्गीय उत्पादकों और विक्रेताओं के लिए है जिनका वार्षिक टर्नओवर 12 लाख रुपये से ज्यादा है। यह भी एक से पांच साल के लिए वैध होता है। Central FSSAI License – यह लाइसेंस उन लोगों को दिया जाता है जिसका टार्न ओवर 20 करोड़ से ज्यादा होता है।एफएसएसएआई लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required for FSSAI license)
FSSAI लाइसेंस के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत पड़ती है।
• आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो • एक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस • आवास प्रमाण पत्र • घोषणा पत्र • आवेदक का नाम और पते के साथ अथॉरिटी लेटर का होना जरुरी है।फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to do food license registration in hindi)
दोस्तों आज के समय में किसी भी कंपनी का पंजीकरण बहुत ही आसान हो गया है। आप अगर Food License Registration in hindi करना चाहते है तो इसके लिए fssaifoodlicense.com के पास आसानी से करवा सकते है। दोस्तों इसके अलावा हमारे आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। जहां पर आपको अपना सही विवरण भरना होगा। यह फार्म भरते समय यह ध्यान रखें की आपके टर्नओवर के हिसाब से ही जानकारी भरनी है। जैसे ही आप फार्म को पूरी तरह से भर देंगे शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा , जहाँ आप भुगतान करके इस पूरी प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ सकते है। आवेदन जमा होने के बाद लाइसेंस प्राप्त करने में 45-60 दिन लगते हैं। इस बीच, सरकार आपके आवेदन को उन संशोधनों के लिए वापस भेज सकती है जिन्हें 15 दिनों के भीतर जवाब देना होगा अन्यथा आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।
FSSAI के फायदे (benefits of fssai registration in India)
दोस्तों benefits of fssai registration in India कई फायदें है। जिसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप किसी भी खाद्य पदार्थ को बेचनें के लिए अनुमति प्राप्त कर लेते है।
a. वहीँ हमारे खाद्य पदार्थ को लेकर लोग जागरूक होते है और हमारे सामान के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ता है।
b. हानिकारक और जहरीले पदार्थ हमारे बाजारों में नहीं बिक पातें है , जिसकी वजह से हमें बीमार नहीं होना पड़ता है।
c. किसी दुकानदार के पास fssai registration in India का लाइसेंस होने से उसके ग्राहकों को उस पे विश्वास और ज्यादा बढ़ जाता है।
और पढ़े –: India’s FSSAI License: Benefits, Types, and Documentsनिष्कर्ष
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमनें जाना की fssai registration in India क्या है और इसकी जरूरत हमें कब पड़ती है। आशा है कि आप सभी को हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। आप हमारे इस ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। अगर आप FSSAI से जुडी अन्य जानकारी चाहतें है तो आप https://www.fssaifoodlicense.com/ के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है या फिर FSSAIFOODLICENCE Registration in DELHI के ऑफिस में आ सकते है।
Comments
Post a Comment